इस आर्टिकल में हम फेडरल बैंक स्कैपिया क्रेडिट कार्ड की सभी विशेषताओं पर चर्चा करेंगे, ख़ास तौर से उन features के बारे में चर्चा करेंगे जिसकी वजह से इसकी काफी डिमांड है, मार्केट में हर कोई इस क्रेडिट कार्ड को apply करना और approval लेना चाहता है।
तो, सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए तभी उपयोगी होगा जब आप बहुत यात्रा करते हैं और आप हवाई जहाज का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिसका मतलब है कि अगर आप domestic plane से यात्रा करते हैं या फिर आप international स्तर पर सफ़र करते हैं, तो ये आपके लिए Best travel credit card साबित होगा और अगर आपको लगता है कि न तो आपको फ्लाइट्स से कोई लेना-देना है और ना ही आप किसी भी दिन plane में चढ़ना चाहते हैं तो ऐसे में मैं बता दूं कि यह क्रेडिट कार्ड आपके किसी काम नहीं आएगा, ये आपके लिए उतना फायदे मंद नहीं साबित होगा ।देखिए, हर कोई क्रेडिट कार्ड चाहता है। अब, इस क्रेडिट कार्ड में कुल मिलाकर चार विशेषताएं हैं। हम पहले दो फीचर्स के बारे में चर्चा करेंगे जोकि अच्छे फीचर्स हैं लेकिन आख़िर दो फीचर्स जो कि सबसे अच्छे हैं, उनके बारे में हम बाद में बात करेंगे।
आइए पहले इसके बुनियादी फ़ीचर्स पर नज़र डालते हैं। फेडरल बैंक का यह स्केपिया क्रेडिट कार्ड जीवन भर के लिए एक मुफ्त क्रेडिट कार्ड (Lifetime free) है, जिसका मतलब है कि आपको इसके लिए न तो कोई ज्वाइनिंग फीस (Zero joining fee) देनी होगी और न ही कोई वार्षिक (Zero annual fee) या रिन्यूअल शुल्क (Zero renewal charges) देना होगा।
Scapia Federal Bank Credit Card मुख्य आकर्षण:
Fee / Charges | Lifetime Free: Zero Joining Fee & Zero Annual Fee |
ख़ास ख़ूबियाँ | 1. Unlimited Domestic Lounge Access 2. Zero Forex Markup Fee 3. Reward Coins on online and offline spend |
किसके लिए | फ्लाइट यात्रियों के लिए, होटल बुकिंग, विदेशी मुद्रा लेनदेन |
Reward type | Scapia Coins |
Cashback | 2% & 4% |
Scapia Credit Card Eligibility:
- भारत का नागरिक
- Employment status: Salaried or Self-employed
- उम्र: Minimum age 23 साल और Maximum age 60 साल
- अच्छा CIBIL score
Documets Required:
- ID Proof
- Address Proof
- Income Proof
- PAN Card / Form 60
Scapia Credit Card Benefits & Features:
1. 10% Scapia coins on every single spend, online and offline:
इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप कहीं भी खर्च करते हैं, चाहे आप ऑनलाइन खर्च करें या ऑफलाइन, 100 रुपये खर्च करने पर आपको 2% का कैशबैक मिलेगा। अब ये बात मैंने आपको सरल भाषा में समझा दी है. अगर आप वेबसाइट पर जाएंगे तो वो कहेंगे कि 100 रुपए खर्च करने पर 10 स्कैपिया प्वाइंट मिलेंगे और ये 5 स्केपिया प्वाइंट 1 रुपए के बराबर होंगे, तो 10 स्केपिया प्वाइंट यानि 2 रुपए, या फिर ऐसे कहें कि आपको 2% का कैशबैक मिलेगा।
2. 20% Scapia coins when you book travel on the Scapia app:
इसके अलावा इसमें कहा गया है कि अगर आप स्कैपिया एप्लिकेशन पर जाते हैं और वहां से यात्रा से संबंधित टिकट बुक करते हैं तो उस स्थिति में 100 रुपये खर्च करने पर आपको दुगने स्केपिया प्वाइंट यानि 20 स्कैपिया रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे। तो ये वही बात है कि 5 स्कैपिया पॉइंट्स की वैल्यू 1 रुपये के बराबर होती है तो 100 रुपये की टिकट बुकिंग पर खर्च करने पर आपको 4 रुपये का कैशबैक मिलेगा यानी अगर आप स्कैपिया एप्लीकेशन से यात्रा से जुड़ी किसी भी चीज पर खर्च करते हैं, या फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो आपको 4% का कैशबैक मिलेगा।
Cashback & Reward Points:
- 10% scapia coins, किसी भी online और offline ख़र्च पर
- 20% Scapia coins, Scapia app से travel bookings पर
- No scapia coins on forex transactions
अब मेरे दिमाग़ में एक सवाल आया कि सबसे पहले मुझे स्कैपिया एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा, इसे डाउनलोड करने के बाद मुझे वहां से फ्लाइट टिकट बुक करना होगा और जो भी फ्लाइट टिकट बुक करेंगे, उस पर मुझे 4% का कैशबैक मिलेगा। लेकिन अब मान लीजिए, इस स्कैपिया एप्लिकेशन से, मैं दिल्ली से मुंबई का टिकट PayTM पर बुक करते हैं तो क्या उसी फ्लाइट की टिकट 4000 रुपये हो सकती है जिसे स्कैपिया 4500 रुपये चार्ज कर रहा है। और फिर उस पर 4% का कैशबैक देकर हमें खुश कर कर रहा है। तो बिलकुल इसकी सम्भावना है, लेकिन आज की तारीख में स्कैपिया पर फ्लाइट टिकट की बुकिंग MakeMyTrip या किसी अन्य प्लेटफॉर्म की तुलना में सस्ती है। संभव है कि स्कापिया भविष्य में इस तरह की हरकतें करे। देखिए, न तो मैं इस पर कोई टिप्पणी कर सकता हूं और न ही ये मेरे हाथ में है. आज की तारीख में जब मैंने जांच की तो स्कैपिया पर ऐसा कुछ भी नहीं है। PayTM की तुलना में या तो यह बराबर है या कम हो सकता है।
कैशबैक से जुड़ी कुछ नियम और शर्तें (terms and conditions) भी हैं:
1. कि अगर आप किसी को पैसे भेजते हैं तो आपको कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा, अगर आप किसी के बैंक खाते में पैसे भेजते (Money transfer) हैं तो आपको कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
2. या फिर अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई किराया (Rent payment) भरते हैं तो भी आपको कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
3. अगर आप एटीएम से कैश निकालते (Cash Withdrawal) हैं तो भी आपको कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
4. अगर आप किसी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद उसकी ईएमआई जेनरेट (EMI generate) करते हैं तो भी आपको कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
5. यदि आप कोई विदेशी लेन-देन करते हैं, जैसे मान लीजिए, आपने यहां बैठकर अमेरिका से ऑनलाइन कोई सॉफ्टवेयर खरीदा है, जिसके लिए अपने डॉलर में भुगतान किया होगा, इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके वह विदेशी लेन-देन कर सकते हैं, लेकिन आपको कोई भी कैशबैक नहीं मिलेगा।
6. यदि आप शिक्षा या स्कूल या गिफ़्ट कार्ड से संबंधित कोई लेनदेन करते हैं, या फ़िर repayment करते हैं या क्रिप्टो से संबंधित किसी भी चीज़ पर खर्च करते है, तो उन पर भी आपको कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
इसमें अच्छी बात यह है कि इसकी कोई upper limit नहीं है, भले ही आप 1 लाख रुपये खर्च करें या 10000 रुपये या 1 करोड़ रुपये, इसकी कोई upper limit नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि आपको एक महीने में अधिकतम 1000 रुपए का ही कैशबैक मिलेगा। मार्केट में कुछ क्रेडिट कार्ड कहते हैं कि आपको एक महीने में अधिकतम 1000 रुपये या 2000 रुपये का ही कैशबैक मिलेगा, लेकिन इस कार्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है. इसकी कोई upper limit नहीं है।
तो हमने ये दो फीचर्स ऊपर देखे हैं: 1. कि अगर हम इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी खर्च करते हैं तो हमें 2% का कैशबैक मिलेगा और 2. अगर हम फ्लाइट टिकट या यात्रा से संबंधित कुछ भी बुक करते हैं तो हमें 4% का कैशबैक मिलेगा।
लेकिन फिर भी, चिंता की कोई बात नहीं है। ये दो फीचर्स तो अच्छे हैं लेकिन अगले दो फीचर्स: भले ही स्कैपिया पर फ्लाइट टिकट महंगे हो जाएं लेकिन इसके बाद भी अगले दो फीचर्स इस क्रेडिट कार्ड के सबसे अद्भुत और गेम चेंजिंग फीचर्स हैं।
3. Unlimited Domestic Airport Lounge Access:
अब आइये सबसे मुख्य विशेषता पर आते हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको लाउंज में अनलिमिटेड एक्सेस (unlimited lounge access) मिलता है। देखिए, हमने कई क्रेडिट कार्ड देखे हैं, जिनमें हमने देखा है कि सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड आपको एक साल में अधिकतम 8 बार घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस देता है, यानी हर तिमाही में या हर 3 महीनों में, आप घरेलू लाउंज का उपयोग दो बार कर सकते हैं। कुछ क्रेडिट कार्ड कहते हैं कि आपको एक वर्ष में घरेलू लाउंज में 4 एक्सेस मिलेंगे।
लेकिन यह क्रेडिट कार्ड कहता है कि आपको घरेलू लाउंज में असीमित एक्सेस मिलेगा। अब देखिए, एक उदाहरण लेते हैं कि मान लीजिए, आज आपकी दिल्ली से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट है, हो सकता है कि आपको बेंगलुरु में 2-3 घंटे का काम हो और उसके बाद आपको बेंगलुरु से मुम्बई जाना हो। तो, आज की तारीख में ही आप दिल्ली, बेंगलुरु और मुम्बई में भी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का उपयोग कर सकते हैं।
अगर हम भारत में घरेलू लाउंज पर गौर करें तो इसकी कीमत लगभग 1500-2500 रुपये के आसपास होती है। जब आप लाउंज में प्रवेश करते हैं, वहाँ आप असीमित भोजन कर सकते हैं, आराम कर सकते हैं, ख़ामोशी से बैठ कर अपने लैपटॉप पर काम कर सकते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि 1 घंटे बाद ही दूसरी फ्लाइट पकड़नी होती है, तो उस स्तिथि में आधे घंटे के लिए लाउंज के अंदर बैठते सकते हैं, 5-स्टार होटल जैसा खाना खा सकते हैं, आपको वहां सब कुछ मिलेगा। जिसकी कीमत लगभग 1500-2500 रुपये है।
डोमेस्टिक लाउंज में स्कैपिया फेडरल क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते समय आपसे केवल authorization के लिए कार्ड पर 2 रुपये की राशि पुष्टि करने के लिए ली जाएगी जो कि non refundable होगी। इसके बाद आप इसे अनलिमिटेड बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
मान लीजिए आज आपने इन 3 एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया तो कल भी आपको फ्लाइट से सफ़र करना है, तो चाहे आप दिन में कितनी भी बार यात्रा करें। आप हवाई अड्डे के लाउंज का इस्तेमाल असीमित बार कर सकते हैं। इसकी एक ही शर्त है कि एक महीने में आपको 5000 रुपये जरूर खर्च करने होंगे।
अब देखिये इस बात को लेकर भी काफी कन्फ्यूजन है, इसको अच्छे से समझते हैं, मान लीजिए, मुझे यह क्रेडिट कार्ड जनवरी में मिला है, मैंने जनवरी में 5000 रुपये खर्च किये हैं, तो, जनवरी का महीना समाप्त हो गया और मेरा बिलिंग साइकिल भी समाप्त हो गया है। मान लीजिए, मेरा billing cycle एक तारीख़ से अगले महीने की एक है। जनवरी ख़त्म हो गयी, अब 5 दिनों के बाद, यानी 5 फरवरी से नहीं, बल्कि 6 फरवरी से, मैं पूरे फरवरी महीने के लिए असीमित समय के लिए हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग कर सकता हूं।
अब मान लीजिए, मैंने फरवरी में 5000 रुपये खर्च नहीं किए हैं, तो, मार्च के महीने में, लाउंज में मेरी असीमित पहुंच बंद हो जाएगी। अगर मैंने मार्च में फिर से 5000 रुपये खर्च किए हैं, तो अप्रैल के महीने में मुझे 1 से 5 अप्रैल तक एक्सेस नहीं मिलेगा, 6 अप्रैल से यह फिर से शुरू हो जाएगा।
तो, ऐसा नहीं है कि आपको हर महीने अनिवार्य रूप से 5000 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप इसे 1-2 महीने के लिए छोड़ भी दें तो भी कोई परेशानी नहीं होगी। 1 महीने के लिए आप 5000 रुपये खर्च करेंगे, तो अगले महीने से पहले 5 दिनों के लिए नहीं, बल्कि उस महीने की 6 तारीख से महीने के अंत तक, आपको लाउंज में असीमित एक्सेस मिलेगा। तो इसीलिए ये सबसे कमाल का फीचर है, मैंने कहा था कि अगर आप हवाई जहाज से लगातार यात्रा करते हैं तो ये फीचर आपके बहुत काम का है, लेकिन अगर आप सोचते हैं कि आप साल भर में एक आधा बार ही कहीं भी यात्रा करेंगे तो यह आपके लिए उतना खास साबित नहीं होगा। अगर आप इसे लेना चाहते हैं, तो ले सकते हैं क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड जीवन भर के लिए मुफ़्त (Lifetime free) है, यह आपसे कोई शुल्क नहीं लेगा।
अब, कई लोग कहेंगे कि स्कैपिया ने कहा है कि कोई भी घरेलू लाउंज में असीमित एक्सेस है, चाहे आप कितनी भी बार यात्रा करें। इसलिए, कई लोग सोच सकते हैं कि भारत में मुश्किल से 5-6 हवाई अड्डे होंगे जिनसे इनका tie-up होगा, लेकिन इसका tie-up 54 हवाई अड्डों तक है। कुल मिलाकर इन 54 हवाई अड्डों में, यानी दिल्ली में, अलग-अलग टर्मिनलों की तरह, टर्मिनल 3, टर्मिनल 2, टर्मिनल 1 में 4 लाउंज हैं। तो, मेरे कहने का मतलब यह है कि कुल मिलाकर 54 लाउंज हैं पूरे भारत में और मुझे लगता है कि ऐसा कोई भी अन्य क्रेडिट कार्ड नहीं है जिसने इतने सारे लाउंज के साथ गठजोड़ किया हो। तो, बहुत सारे लाउंज हैं और यही इस क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषता है।
4. Zero Forex Markup on all International Spends:
इसकी एक और सबसे आश्चर्यजनक विशेषता यह है कि यह शून्य विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क (Zero Forex markup fees) प्रदान करता है। अब, यह मार्कअप फीस क्या है? मैं आपको एक बहुत अच्छा उदाहरण देती हूँ:
विदेशी मुद्रा मार्कअप फीस (Forex markup fees) का मतलब है कि मैं भारत में रह रही हूं, मान लीजिए, मेरा XYZ बैंक में खाता है, मेरे पास भारतीय रुपये (Indian currency) हैं, तो मैं अपने बैंक को भारतीय रुपये का भुगतान कर रही हूँ अब मान लीजिए मैं कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना चाहती हूँ लेकिन वो ऑनलाइन वेबसाइट सिर्फ डॉलर में पैसा चाहती है तो जब मैं अपने बैंक से प्रोडक्ट खरीदूंगा तो मेरा बैंक अपनी जेब से ऑनलाइन वेबसाइट को डॉलर का भुगतान करेगा, और उस स्तिथि में वो भारतीय रुपये को डॉलर में बदलेगा तब उस शुल्क को फॉरेक्स मार्कअप फीस कहा जाता है।
अच्छी बात यह है कि यह क्रेडिट कार्ड शून्य विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क (Zero Forex markup fees) प्रदान करता है। इससे एक फायदा यह होगा कि अगर आप भारत में बैठकर किसी विदेशी देश से कोई सॉफ्टवेयर या प्रोडक्ट आदि खरीदना चाहते हैं, मान लीजिए कोई ऐसा लैपटॉप है जो भारत में उपलब्ध भी नहीं है तो आप उसे भारत के बाहर से ही ऑर्डर कर सकते हैं, अब , यह इसके फायदों में से एक है।
Zero Forex markup fees का दूसरा फायदा यह है कि अगर मैं यहां से USA जा रही हूँ, जैसा कि मैंने आपको शुरू में ही बताया था कि यह क्रेडिट कार्ड केवल उन लोगों के लिए उपयोगी है जो बहुत यात्रा करते हैं।
तो मैं भारत से अमेरिका के सफर के लिए निकल रही हूँ तो मुझे इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा कि मुझे करेंसी बदलनी है, मैं वह पैसा बचा सकता हूं। मैं यह क्रेडिट कार्ड लेकर सीधे अमेरिका पहुंच जाऊंगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं अमेरिका में जिस भी चीज पर पैसा खर्च करती हूं, मुझे विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क के रूप में मुद्रा को परिवर्तित करने पर शून्य रुपये का भुगतान करना होगा।
मान लीजिए, अगर मेरे पास ये क्रेडिट कार्ड नहीं होता तो मैं दो बार चक्कर काटती, या तो मैंने भारतीय रुपयों के बदले अमेरिकी डॉलर खरीदे होते, तो मुझे वहां रूपांतरण शुल्क (Exchange fee) का भुगतान करना पड़ता। अब मुझे नोट बदलने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आज की तारीख में एक डॉलर की जो भी कीमत है जो करीब 83 रुपये है, तो मैंने 1000 डॉलर खर्च किए हैं तो मेरे कार्ड से 83000 रुपये कट जाएंगे. इसलिए, मुझे मुद्रा परिवर्तित करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आप अपने घर में बहुत सारे कार्ड इकट्ठा करके क्या करेंगे? तो बात ये है. आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें. अगर आपको महीने में कहीं भी यात्रा करनी हो तो भी यह आपके लिए अच्छा है क्योंकि आपको कोई फीस नहीं देनी होगी। यह जीवन भर के लिए निःशुल्क है, बाकी यह आपकी पसंद है।
Scapia Federal Bank Credit Card, फ़ायदे और नुक़सान:
आइये अब इस Scapia credit card के Pros and Cons पे नज़र डालते हैं :
फ़ायदे | नुक़सान |
---|---|
✅ बेहतर Reward rate: ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च पर 2% और यात्रा खर्च पर 4% | ❌ Scapia Coins को redeem केवल Travel booking के लिए और उनके ऐप पर ही कर सकते हैं |
✅ Unlimited Domestic Lounge Access | ❌ कार्ड पात्रता की शर्तें काफी मुश्किल हैं: स्कैपिया क्रेडिट कार्ड और बैंक की एक अजीब Policy है। यदि आपके पास फेडरल बैंक का मौजूदा क्रेडिट कार्ड है, जो उसके फिनटेक भागीदारों जैसे कि Fi या OneCard या उसका अपना हो सकता है या आपने बैंक से ऋण लिया है, तो आपको स्कैपिया क्रेडिट कार्ड के लिए मंजूरी नहीं दी जाएगी। |
✅ Zero Forex Markup Fee | ❌ No add-on cards: नियमों एवं शर्तों में स्पष्ट उल्लेख है कि स्केपिया ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड की पेशकश नहीं करता है, जो कि आजकल बहुत आम बात है। |
✅ स्कैपिया ऐप पर फ्लाइट और होटल का किराया अन्य वेबसाइटों और बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म पर कीमतों की तुलना में इसके रेट दरें बेहतर हैं |
Scapia Credit Card Terms and Conditions | स्कैपिया क्रेडिट कार्ड नियम और शर्तें:
इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ नियम और शर्तें हैं। इसमें कहा गया है कि, यह स्कैपिया टेक्नोलॉजीज कंपनी के साथ फेडरल बैंक का सहयोग है। यह स्कैपिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एक अलग कंपनी है और फेडरल बैंक एक अलग कंपनी है। उन्होंने एक-दूसरे के साथ सहयोग किया है।
तो, इस क्रेडिट कार्ड में कुछ नियम और शर्तें हैं:
- कि यदि आप पहले से ही फेडरल बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं या आप पहले से ही फेडरल बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं, तो आप स्कैपिया क्रेडिट कार्ड लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
- अगर आपका कोई सक्रिय पर्सनल लोन (active personal loan) तो आप पात्र नहीं हैं।
- आपकी उम्र 23 साल से कम है या फिर 60 साल से अधिक होने पर आप पात्र नहीं होंगे।
यदि आप इस स्थिति में आते हैं कि आपके पास पहले से ही फेडरल बैंक का क्रेडिट कार्ड है लेकिन फिर भी आप स्कैपिया क्रेडिट कार्ड चाहते हैं तो उस स्थिति में आपके पास दो उपाय हैं:
1. ये है कि आप फेडरल बैंक के ग्राहक सेवा से बात करें और मौजूदा क्रेडिट को बंद कर दें। और फिर scapia कार्ड apply करें, अगर आप यह कार्ड चाहते ही हैं तो इस स्तिथि में ऐसा करें।
2. या दूसरा सबसे अच्छा उपाय यह है कि यदि आपके पास पहले से ही फेडरल बैंक का कोई क्रेडिट कार्ड है, तो उस मौजूदा क्रेडिट कार्ड को स्कैपिया क्रेडिट कार्ड में बदलने के लिए फेडरल बैंक कस्टमर केयर से अनुरोध करके इसमें परिवर्तित कर लें। तो, यह सबसे अच्छे समाधानों में से एक होगा।
न्यूनतम आयु का भी प्रतिबंध है कि न्यूनतम आयु न तो 18 और न ही 21 वर्ष है, बल्कि इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
अब, वे बहुत जल्द एक नई सुविधा लेकर आएंगे जो है अभी यात्रा करें, बाद में भुगतान करें (Travel now pay later)। यानि आज आप यात्रा कर रहे हैं या टिकट बुक कर रहे हैं तो वो इसके लिए ईएमआई जेनरेट करेंगे. ये फीचर अभी लॉन्च नहीं हुआ है, धीरे-धीरे आएगा।
How to Redeem Scapia Coins | स्कैपिया कॉइन्स को कैसे रिडीम करें ?:
अगर आप स्कैपिया कॉइन्स रिडीम करना चाहते हैं तो इसका कोई भी शुल्क नहीं है ।
स्कैपिया कॉइन्स को निम्नलिखित तरीकों से रिडीम किया जा सकता है:
- स्कैपिया ऐप पर फ्लाइट्स बुक करके: स्कैपिया ऐप आपको अपने पसंदीदा जगहों के लिए फ्लाइट बुक करने की सुविधा देता है।
- स्कैपिया ऐप पर होटल बुक करके: स्कैपिया ऐप आपको अपने पसंदीदा जगहों पर होटल और ठहरने की बुकिंग करने की सुविधा देता है।
रिडीम किये गए Scapia Coins आपके स्कैपिया फेडरल क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा हुए रिवॉर्ड पॉइंट्स से ख़ुद ब ख़ुद घटा दिए जाएंगे।
स्कैपिया कॉइन्स को रिडीम करने के लिए, बस redemption स्विच को दाईं ओर स्वाइप करें, जो फ्लाइट/होटल बुकिंग करते समय स्क्रीन पर आपको दिखाई देगा।
Scapia Credit Card Customer Care Number:
1. Chat with us on the app बटन पे क्लिक करके app में हे customer support team से बात कर सकते हैं।
2. Email: grievance@scapia.cards पर ईमेल करके भी कर सकते हैं।
3. Help Line Number: +91 80486 75100 | To report a loss or stolen cards or a fraudulent transactions
Scapia Federal Bank Credit Card को कैसे Online Apply करें ?
Scapia Federal Bank Credit Card को आप दिये गए लिंक से apply कर सकते हैं, ये आपको official website पे ले जायेगा, उसके बाद Get your FREE Card पे क्लिक करना है वहाँ आपसे कुछ details ली जाएँगी, ये सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
उसके बाद Application submit कर दें, फिर Video KYC होगी, उस वक़्त आप अपने सारे documents को लेकर तैयार रहें।
तत्पश्चात आपको एक approval होने पर confirmation SMS आएगा, और फिर कुछ ही मिनटों में आपका कार्ड ऑनलाइन activate हो जायेगा। Physical कार्ड को deliver होने में 5-6 दिन का समय लगेगा लेकिन आप डिजिटल कार्ड की मदद से फ़ौरन कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपडेट: भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दिनाँक 12 मार्च, 2024 से फेडरल बैंक स्कैपिया क्रेडिट कार्ड के नए आवेदन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। (स्रोत)
लेकिन अब फिर से कार्ड्स के आवेदन शुरु हो गए है।
निष्कर्ष:
अगर आप ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहते हैं जो जीवन भर के लिए मुफ़्त हो (Lifetime free) और जिसमे घरेलु हवाई अड्डे के लाउंज (Unlimited domestic lounge) हो और विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क शून्य (Zero Forex markup fees) हो, तो उस स्थिति में, स्कैपिया क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा।
COMMENTS