हम सब बचपन में अपनी दादी, नानी या अपने बड़ों से सुना करते थे कि कैसे उनके ज़माने में वो एक दूसरे को चिट्ठियाँ भेजा करते थे, जैसे आजके वक़्त में हम लोग कम्युनिकेशन के लिए मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही पहले के वक़्त में लोग कम्युनिकेशन के लिए एक दूसरे को लेटर भेजा करते थे।
जवाब है: जी नहीं, सरकार ने पोस्ट ऑफिस को बहुत बड़े स्तर पर बैंक्स के समान बना दिया है।
जिस तरह हम बैंक्स में पैसों का लेन देन करते हैं, डेबिट कार्ड बनवाते हैं, लोन के लिए अप्लाई करते हैं, ठीक उसी तरीक़े से हम वो सारे काम पोस्ट ऑफिस में भी कर सकते हैं।
आम तौर से पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स के बारे में ज़्यादा लोग नहीं जानते, लेकिन पोस्ट ऑफिस में बहुत अच्छी-अच्छी Financial Schemes होती हैं जिन पर बहुत अच्छा इंटरेस्ट मिलता है, और तो और ये स्कीम्स 100% सेफ और गायरएन्टीड होती हैं।
ऐसी ही एक बहुत लोकप्रिय स्कीम है Post Office Monthly Income Scheme, ये स्कीम बहुत ही कम वक़्त में लोगों के बीच फेमस हो गयी।
इसकी लोकप्रियता की वजह है, इसमें मिलने वाला ब्याज दर और खाते में मासिक क्रेडिट की जाने वाली राशि।
Post Office M.I.S. स्कीम क्या है?:
जैसा कि इसके नाम से भी पता चल रहा है कि ये एक मंथली इनकम स्कीम है, यानि कि इस स्कीम में जो भी पैसा जमा करते हैं उस पर जो भी ब्याज लगेगा वो अमाउंट आपके अकाउंट में हर महीने जमा हो जायेगा।
मतलब ये स्कीम रेगुलर इनकम देने वाली स्कीम है।
Account Open करने की Eligibility क्या है?:
- भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- खाता न्यूनतम ₹ 1000 से खोलना होगा।
इसमें अधिकतम कितना Investment कर सकते हैं?:
- इस स्कीम में अधिकतम अमाउंट की भी लिमिट रखी गई है, सिंगल अकाउंट में अधिकतम ₹4.50 लाख तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
- और ज्वाइंट अकाउंट में ₹9 लाख अधिकतम इन्वेस्ट किए जा सकते हैं।
- 10 साल से ऊपर के नाबालिग अपने नाम पर खाता खोल सकते हैं।
- अभिभावक के रूप में नाबालिग की ओर से खोले गए खाते की लिमिट अलग होगी।
Maturity Period कितना है?:
इसका Maturity Period 5 वर्ष का है, मतलब कि 5 वर्ष तक आपको हर महीने ब्याज का पैसा तो मिलता ही रहेगा और 5 साल बाद आपकी जमा की गयी राशि पूरी वापस भी हो जाएगी।
यदि खाताधारक की Maturity अवधि से पहले मृत्यु हो जाती है, तो खाता बंद किया जा सकता है और राशि नामांकित (Nominee) व्यक्ति/कानूनी उत्तराधिकारियों को वापस कर दी जाएगी। पिछले महीने तक ब्याज का भुगतान किया जाएगा, जिस महीने में धनवापसी की जाएगी।
समय से पहले खाता बंद होने पर क्या होगा (Pre-mature closure of account)?:
आप इसके Maturity Period को ना तो बढ़ा सकते हैं और ना ही कम कर सकते हैं, लेकिन मान लीजिए कि आपको किसी इमरजेंसी में अपना अकाउंट बंद करना हो तो वो भी आप कर सकते हैं, और वो जमा करने की तिथि से 1 वर्ष कम्पलीट होने के बाद ही सम्भव है।
इस स्कीम में यदि खाता खोलने की तिथि से 1 वर्ष के बाद और 3 वर्ष से पहले खाता बंद किया जाता है, तो मूलधन से 2% के बराबर कटौती की जाएगी और बाक़ी बची राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
और अगर खाता खोलने की तारीख से 3 साल बाद और 5 साल से पहले खाता बंद किया जाता है, तो मूलधन से 1% के बराबर कटौती की जाएगी और बाक़ी बची राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
समय से पहले डाकघर मासिक निवेश योजना खाता बंद करने के लिए संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके समय से पहले खाता बंद किया जा सकता है।
स्कीम कौन चलाता है?:
ये स्कीम Ministry of Finance द्वारा चलायी जाती है तो इसकी सेफटी और सिक्योरिटी का सवाल ही पैदा नहीं होता।
MIS स्कीम में कितना Return / Interest Rate है?:
इस स्कीम में आपको Guaranteed 6.6% रिटर्न / interest मिलता है, यानी आप जो भी अमाउंट जमा करेंगे उसपे आपको फिक्स्ड 6.6% प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा जो हर महीने के हिसाब से आपके खाते में जमा कर दिया जायेगा।
चलिए इसका Interest Rate Calculator के माध्यम से और अच्छे से समझते हैं :-
इन्वेस्टमेंट (₹) | अवधि | ब्याज | मासिक आय (₹) |
---|---|---|---|
1,00,000 | 5 साल | 6.6% | 550 |
2,00,000 | 5 साल | 6.6% | 1100 |
3,00,000 | 5 साल | 6.6% | 1650 |
4,50,000 | 5 साल | 6.6% | 2475 |
9,00,000 | 5 साल | 6.6% | 4950 |
Tax Benefits कितना मिलेगा?:
इस स्कीम में कोई भी TDS नहीं काटा जाता है, इसमें Section 80C का भी कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है, आम तौर से पोस्ट ऑफिस की सारी स्कीम्स में Section 80C का ₹1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है, लेकिन इस स्कीम में ये फ़ायदा नहीं मिलेगा।
अगर आप इनकम टैक्स श्रेणी में आते हैं तो जो भी ब्याज अपने कमाया है वो टैक्सेबल होगा।
और अगर आप इनकम टैक्स श्रेणी में नहीं आते हैं तो आपको interest पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।
MIS Scheme में Account कैसे Open करेंगे?:
MIS Scheme में Account किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है, और ये अभी सिर्फ ऑफलाइन तरीक़े से ही सम्भव है, इसके लिए आपको अपने क़रीबी डाक घर जाना होगा।
आपको इसमें एक और फ़ायदा मिलता है कि अगर भविष्य में आपको अपने लोकेशन से किसी और जगह जाना पड़ जाये तो आप वहाँ के पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट ट्रान्सफर कर सकते हैं।
COMMENTS